प्ले स्टोर आईडी बनाने का आसान तरीका – Play Store Ki Id Kaise Banti Hai

दोस्तों अगर आप Play Store Id बनाना चाहते हैं और नहीं जानते हैं तो Play Store की Id Kaise बना सकते हैं। और आप Play Store Ki Id Kaise Banti Hai के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां लेख आपके लिए हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप Play Store की I’d बना सकते हैं और Play Store का उपयोग कर सकें।

आज के स्मार्टफोन में Play Store Google का ऐप्स अनिवार्य रूप से शामिल है । नया एंड्राइड फ़ोन लेने के बाद उसमें गूगल प्ले सर्विसेज को एक्सेस करने के लिए हमें Play Store ID बनाना बहुत जरुरी होती है।

लेकिन अगर आपको पता नहीं कि Play Store Ki Id Kaise Banti Hai तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख में आपको Play Store Ki Id Kaise Banti Hai इसकी सारी जानकारी हम आपको चरण दर चरण देने वाले है।

Play Store Ki Id Kaise Banti Hai 2022 | बस इन सरल चरणों का पालन करें!

हम आपको बता दे की Google Play Store एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन मार्केट है जिसमे गेम्स, बुक, मूवी के लिए एक मंच है जिसमे सब कुछ एक ही जगह उपलब्ध होता है जिसे किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में आसानी से एसेस किया जा सकते हैं।

तो दोस्तो हमनें आपको नीचे चरण दर चरण बताया है जो इस प्रकार हैं:

• अपने Android फ़ोन को Turn on करें।

• आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहाँ पर ‘Do You Want To Add An Existing Account‘ या ‘Create A New One‘ लिखा होगा।

• अगर आपके पास पहले से Gmail Account है तो Existing पर क्लिक करके अपने Gmail ID की जानकारी डालकर इसमे Log In हो जाए। नही तो न्यू अकाउंट बनाने के लिए ‘Create a New‘ पर क्लिक करे।

• न्यू पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुलेगा होगा, जहाँ पर First Name और Last Name लिखना है फिर Next पर क्लिक कर दें।

• फिर आपको अपनी Date Of Birth, Gender चयन करना है और उसके बाद Next पर क्लिक कर दे।

• फिर आपको अपना Username देने को कहा जायेगा। यह Username आपका Email और Gmail Account होगा। जिसे आप @gmail.com लगाकर Use कर सकते है।

• आपको Create Password का विकल्प दिखाई देगा यहाँ पर आपको Strong Password देना है जिसे आप याद रख सके।

• Create Password देने के बाद आपको दोबारा वही पासवर्ड ‘Confirm Password’ में देना है और उसके बाद Next पर क्लिक कर दे।

• आपको अपनी देश का 10 अंको का ‘Phone Number’ दर्ज करना है।

• आपका Gmail Account Verify होगा, नंबर Enter करने के बाद Next पर क्लिक कर दे।

• इसके बाद Privacy and Terms window पर, पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और I Agree button पर क्लिक करें।

• Google Services window पर, बस पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Accept button पर क्लिक करें।

अब आपका Google Play Store account बन चूका है और अब आप Play Store का उपयोग कर सकते हैं।

Read More – Latest Post

Leave a Comment